Thu. Mar 28th, 2024

नमस्कार मित्रो आज हम इस पोस्ट में krack movie review लाए है। हम लेख में हम cast of krack telugu movie, Story, krack telugu movie review, Budget and box office collection इत्यादि के बारें में विस्तारपूर्वक जानेंगे।

krack telugu movie watch online

krack movie 2021 की thriller action movie है। जिसके लिए अभिनेता रवि तेजा जी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि यह लोकडाउन के बाद की सबसे पहली, बङी एक्शन मूवी है।

इसके Director गोपीचंद मालीनेनी है, और इस फिल्म के Dialogues साई माधव बुर्रा द्वारा लिखे गये है। इस फिल्म में रवि तेजा, श्रुति हासन, वरलक्ष्मी सरथकुमार  और समुथिरकानी मुख्य अभिनेता है। जिसे 2019 (14 नवम्बर) को हैदराबाद में हुए एक official ceremony में लॉंच किया गया था। जिसकी फोटोग्राफी का कार्य 21 नवम्बर  2019 को शुरु तथा 7 दिसंबर 2020 को खत्म किया गया।

इस फिल्म को Covid-19 महामारी नें काफी प्रभावित किया। लेकिन इसके बावजूद यह 9 जनवरी 2021 को रिलीज हुई तथा यह फिल्म काफी हीट भी हुईऔर इस मूवी नें Box office पर 70 करोङ रुपये की भारी कमाई की।

Details of Krack Movie

  • Release Date- 9 Jan. 2021
  • Director- Gopichand Malineni
  • Creator – Tagore Manthu
  • Music director- Thaman
  • Cinematography- GK Vishnu
  • Language- Telugu
  • Time- 2 hour 34 minutes
  • Ratting- 7.3/10
  • Main Stars- Ravi Teja, Shruti Haasan, Samuthirakani and varalaxmi Sarathkumar.

Read more stories and web series

Palang tod web series online | Kirayedaar review and cast

Top horror web series in Hindi

Dude web series cast, Release date and all episodes

krack telugu movie cast

Krack movie review Telugu, cast, story and budget
Krack movie online review

इस फिल्म के मुख्य अभिनेता Ravi Teja “Pothuraju Veera Sahanker” के रूप में, Shruti Haasan “Kalyani” के रुप में, Samuthirakani “Katari Krishna” के रुप में, Varalaxmi Sarathkumar “ jayamma” के रुप में अपनी अहम भूमिका निभाते है।

Top Actor NameRoll in the movie
Ravi TejaPothuraju Veera Sahanker
Shruti HaasanKalyani
SamuthirakaniKatari Krishna
Varalaxmi Sarathkumarjayamma
Krack movie online review

All cast names of Krack movie

All CastRoll in the movie
P. Ravi ShankarKonda Reddy
AliShankar’s friend
Vamsee chagantiSI Balaji
Sudhakar komakulaKiran
Sathwik MalineniCkeeku
Chirag JainSleem Bhatkal
Priyanka RamanDeepthi Bedi
Raghu BabuMLA
Hyper Aadi 
SapthagiriSubba Reddy
Chandan————-
Bhavika————-
Ganagstars Ramana Reddy ACT————-
Venkatesh DaggubatiVenky
Krack movie All cast names

Mini Bio of director Gopichand Malineni

गोपीचंद मालिनेनी एक बेहतरीन निर्देशक के साथ लेखक भी है, जिन्होने Krack (2021), Bodyguard (2012) and Balupu(2013)  पर कार्य करने के लिए जानें जाते है।

Mini Bio of Dialoguer Sai Madhab Burra

Sai Madhab Burra के द्वारा ही krack movie के डायलॉग लिखे गये थे। साई माधव बुर्रा एक लेखक तथा अभिनेता दोनो ही रहे है। जिन्होने Khaidi no.150 (2017), Malli Malli Idhi Rani Roju (2015), Krack (2021) इत्यादि फिल्मो में कार्य किया।

Mini Bio of Ravi Teja

Ravi Teja का जन्म 26 जनवरी 1968 को Jaggampeta, Andhra Pradesh, India में हुआ था। इनका बचपन का नाम भूपतिराजु रवि शंकर राजु था। इसके साथ ही ये Mass Maharaja Mirapakay Mass Maharaj के नाम से भी जाने जाते है।

इन्होने Neninthe, Disco Raja, Krishna: The Power of Indrakeeladri में काम किया था। जिसके कारण वे काफी सुर्खियों में आए।

Mini Bio of Shruti Haasan

श्रुति हासन एक प्रसिद्ध भारतीय गायिका तथा अभिनेत्री है, जिनका जन्म 18 जनवरी 1986 में मद्रास, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। जो एक अभिनेता कमल हासन तथा सारिका की पुत्री है। जिन्हे बचपन में श्रुति राजलक्ष्मी हासन के नाम से जाना जाता था।

श्रुति हासन का 10 कक्षा तक की शिक्षा चैन्नई के अबेकस में पूरी हुई तथा बाद में उन्होने सेंट एंड्रयूज कॉलेज में मनोविज्ञान का अध्यन किया।

इन्होने Film Industry में प्रवेश सरदार वल्लभ भाई पटेल (हे राम) की बेटी के रूप में भूमिका निभाकर किया था। इसके अलावा श्रुति हासन ने लक मूवी में मुख्य अभिनेत्री के रुप में अहम भूमिका अदा की।

जैसा की हम पहले भी बता चुंका हूं, श्रुति हासन एक अभिनेत्री होने के साथ एक गायिका भी है। इन्होने चाची 420 (1997), लक (2009), हे राम (2000), थेवर मगन (1992) इत्यादि फिल्मों में गायन का कार्य किया।

Music of krack telugu movie

  • Release Date- Jan.2021
  • Record on- 2020
  • Recording Studio Name- Prasad Labs (Hyderabad) YRF (Mumbai) V Studios.

इस फिल्म के संगीत की रचना एस थमन, बोल रामजोगय्या शास्त्री तथा कसारा श्याम द्वारा लिखे गए है।

इस फिल्म के जरिए कुछ चार सिंगल गीतो को लॉंच किया गया। जिनके लेखक अलग अलग है। इनका पहला एकल गीत “Bhoom Bhaddhal” 13 नवंबर 2020 को दिपावली के दिन जारी किया गया, जिसके गायक Mangli, Simha है, दुसरा संगीत बालेगा “Balega Tagilavey Bandaram” को 14 दिसंबर 2020 को जारी किया गया। जिसका गायन स्वंय अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा किया गया। इस फिल्म का तीसरा एकल संगीत “Korameesam”25 दिसंबर 2020 को जारी किया गया तथा चौथा संगीत “Mass Biriyani” को 4 जनवरी 2021 को लॉंच किया गया।

इन्होने 8 जनवरी 2021 को अपना एल्बम तैयार करके जारी किया, जिसमें चार गीतो को शामिल किया।

क्रं. सं.Title of SongName of SingerRelease DateTiming
1Bhoom BhaddhalMangli, Simha13 Nov.20204:22Minutes
2Balega Tagilavey BandaramAnirudh Ravichander14 Dec.20203:43 Minutes
3KorameesamRamya Behara25 Dec.20203:41 Minutes
4Mass BiriyaniRahul Namdiar, Sahiti4 Jan.20203:58 Minutes
5The Theme of KatariSri Krishna, Saicharan 2:50 Minutes

Story of krack Telugu Movie

Krack movie review Telugu, cast, story and budget
Story of krack Telugu Movie

यह फिल्म सनकी सर्कल इंस्पेक्टर और एक भयानक क्रुर गैंगस्टर के बीच हुए संघर्ष को बताती है, इस फिल्म का आधार तेलंगाना तथा आंध्रप्रदेश में हुई कुछ सच्ची घटनाओ पर आधारित है।

पोथुराजु वीरा शंकर (रवि तेजा) इस फिल्म का मुख्य किरदार है, जो एक सनकी सर्कल पुलिस इंस्पेक्ट की भूमिका निभाता है। जिसे ‘बैकग्राउंड शब्द सुनना अच्छा नही लगता है। वह जहां पर भी जाता वहां के सभी कुख्यात बदमाशो को सुधार देता था।

लेकिन एक बार उसका ट्रांसफर ओंगोल में होता है, जहां पर एक भयानक क्रूर कटारी (समुथिरकानी) नामक गुंडे का राज चलता है।

क्रूर कटारी एक र्निदयी हत्या कर पोथुराजू वीरा शंकर को चुनौती देता है। जिसके कारण रवि तेजा गुस्सा हो जाता है। कटारी तथा पोथुराजु वीरा शंकर का यह संघर्ष ही इस पूरी फिल्म की कहानी है।

krack Telugu movie Review

Krack movie review Telugu, cast, story and budget
krack Telugu movie Review

क्रेक मूवी ने अपने दर्शको को काफी इंतजार कराया है तथा कई लोग इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में रवि तेजा तथा श्रुति हासन ने दर्शको के लिए भरपूर मनोरंजन के रुप में काम किया है।

यह एक सामान्य कहानी की तरह ही है, लेकिन निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी नें कई सारे नए तथ्यो को जोङकर इसे आकर्षक बनाया है। इस फिल्म की शुरुआत अन्य फिल्मो की तरह रवि तेजा के खुशहाल परिवार के साथ होती है तथा इसमें उचित मात्रा में भी रोमांस को शामिल किया गया है।

धीरे – धीरे कहानी अपने मुख्य दृश्य की ओर बढती है, जहां पोथुराजु की गुंडो के प्रति क्रुरता दिखाई देती है। इस फिल्म में जयम्मा एक नकारात्मक भूमिका निभाती है तथा कटारी एक खलनायक के रुप में दिखाई देता है, जो पोथुराजु को टक्कर देने लायक दिखाई देता है। इस फिल्म के आधे समय तक सामूहिक संवाद तथा झगङे ही दिखाई देती है, जिन्हे लोग भी काफी रुचि के साथ देखते है। इस फिल्म के कुछ दृश्यो से ऐसा पता चलता है, कि गोपीचंद को ट्रेक लिखने से पहले काफी सारी खोज करनी पङी होगी।

इस कहानी में श्रुति हासन शुरुआत में काफी कम समय के लिए दिखाई देती है, लेकिन एक लंबे समय  बाद उनकी शक्तिशाली वापसी होती है। इसमें फाइट की शूटिंग तथा एक्शन की सीक्वेंस का विशेष ध्यान रखा गया है। थमन ने एक बार फिर से अपनी कला का परिचय दिया तथा उन्होने साबित कर दिया कि वे बेकग्राउंड म्युजिक से फिल्म के दृश्यो को बेहतर बनाने की क्षमता रखते है।

यहां रवि तेजा कि फाइट तथा डांस, बॉडी लेग्वेंज, डायलोग डिलीवरी बेहतरीन है तथा उन्होने यह बता दिया कि लोग उन्हे मास महाराज क्यों कहते है?

krack movie box office collection / budget

क्र.सं.Area NameCollection( in Inr Crore)
1निजाम11.61
2पूर्वी गोदावरी3.16
3गुंटूर2.66
4नेल्लोर1.72
5उत्तराखंड4.08
6पश्चिमी गोदावरी2.35
7Ceded5.94
8आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वितरक कुल शेयर33.80
9आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का कुल सकल हिस्सा56.52
krack movie box office collection / budget

krack movie budget

ऐसा बताया जा रहा है, कि रवि तेजा की krack movie का बजट 35 करोङ रुपये बनाया गया अर्थात इस फिल्म को बनाने में 35 करोङ रुपये की लागत लगी।

Day wise Collection of Ravi Teja krack

इस मूवी ने पहले दिन, दुसरे, तीसरे तथा चौथे दिन क्रमश: 6.30 करोङ, 3 करोङ , 2.60 करोङ, 2.55 करोङ रुपये की कमाई की।

DaysCollection
1st Days6.30 करोङ
2 second Days2.60 करोङ
3rd Days2.55 करोङ
Day wise Collection of Ravi Teja krack